
सैफनी में हुई घटना की जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
{“_id”:”6801d87811a28f8cdb00222a”,”slug”:”rampur-harassment-case-minor-deaf-and-mute-girl-brutally-assaulted-in-rampur-accused-arrested-2025-04-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: रामपुर में मूकबधिर किशोरी के साथ दरिंदगी और क्रूरता की हदें पार… निजी अंगों से रक्तस्राव; चोट के निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सैफनी में हुई घटना की जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सैफनी में हैवानियत की हदें पार करने का मामला सामने आया है। सैफनी थाना इलाके के एक गांव से मंगलवार शाम लापता हुई मूकबधिर किशोरी बुधवार सुबह खेत में बेसुध पड़ी मिली। किशोरी के शरीर पर कम कपड़े थे और माथे पर गहरी चोट थी। उसके निजी अंगों से भी रक्तस्राव हो रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी का शिकार हुई मूक बधिर व मानसिक रूप से कमजोर बिटिया अब भी बेहोश है। वह मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। बुधवार देर रात मुठभेड़ में पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी दान सिंह को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है।
बिटिया अनुसूचित वर्ग से होने के कारण उस पर एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। ग्रामीणों में गुस्सा देख गांव में फोर्स तैनात की गई है। इस बीच मुरादाबाद से डीआईजी मुनिराज जी ने बृहस्पतिवार शाम गांव का दौरा किया।