Rampur: Mother dies after giving birth to three daughters, mourning prevails in the family

परिजनों की गोद में बैठी तीनों बेटियां
– फोटो : संवाद

विस्तार


निजी नर्सिंग होम में तीन बेटियों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई। इससे जहां परिवार में तीन बेटियां आने से खुशी हुई, वहीं महिला की मौत के बाद परिजन खासे दुखी हो गए। कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी मनीराम मनीराम की पत्नी सुरमिला (27) को 23 जुलाई को प्रसव की पीड़ा हुई थी।

Trending Videos

जिसके बाद मायके पक्ष के लोग पड़ोसी जनपद बदायूं के देवचरा के निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने के लिए ले गए थे। मनीराम के अनुसार 23 जुलाई को निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के माध्यम से तीन बेटियों का जन्म हुआ था लेकिन उसके कुछ देर के बाद पत्नी की मौत हो गई।

तीन बेटियों के आने की सुख और खुशी परिवार में थी। लेकिन वहीं पति को उसकी पत्नी के चले जाने का भी दुःख काफी था। लगातार हफ्ते भर से तीनों नवजात बेटियों को मां का दूध न मिलने के कारण उनका स्वास्थ्य गड़बड़ रहने लगा।

इसके बाद तीनों नवजात बेटियों को शाहबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीन बेटियों को लेकर सीएचसी में परिजन बैठ गए तो उन तीन बेटियों को देखने वालों का तांता लग गया लेकिन मां की मौत की बात सुनकर लोगों की आंखों से आंसू छलक आए।

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

टांडा के मोहल्ला टांडोली निवासी कपिल व कमल बृहस्पतिवार दोपहर को बाइक से मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार युवक ग्राम मलवाड़ा उर्फ मानपुर के सामने पहुंची तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से कपिल व कमल घायल हो गए। सूचना पाकर चौकी मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को उपचार के लिए जनपद रामपुर के टांडा भिजवाया। बताया जा रहा है जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रामपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *