Rampur: Ruchiveera met Azam Khan wife and said- MohibulHaq is immature in politics

रामपुर में आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा से मुलाकात करती विजयी प्रत्याशी रुचिवीरा
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद सीट पर सपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद रुचिवीरा रामपुर जेल रोड स्थित आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुरादाबाद और रामपुर सीट पर सपा की वजह से जीत मिली है।

उन्होंने मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के एक बयान की निंदा की। जिसमें उन्होंने आजम खां से जेल में मिलने जाने की बात पर, जेल को सुधारगृह बताया था। कहा था सुधारगृह में कोई मिलने नहीं जाता।

जिसको लेकर रुचिवीरा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कहा है तो उनमें राजनीतिक अपरिपक्वता नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द वो जेल में आजम खां से मिलने जाएंगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *