Rampur: Two days ago lover took the girl to his home, insisted on marriage, Police took this action

शादी की जिद पर अड़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली निवासी एक युवक दो दिन पूर्व एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। शनिवार की सुबह परिवार के लोग युवती को बरेली से अपने साथ ले आए। बाद में युवक भी उसके पीछे-पीछे घर पहुंच गया। परिजनों ने शादी की जिद पर अड़े युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बेटी दो दिन पूर्व अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने युवती को काफी खोजा था, मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका था।

बाद में पता चला की युवती बरेली निवासी एक युवक के साथ गई है। परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने शनिवार की सुबह बरेली क्षेत्र से युवती को बरामद कर लिया और वह उसे अपने घर ले आए।

आरोप है कि युवती के पीछे-पीछे आरोपी युवक भी युवती के घर पहुंच गया और युवती से शादी करने की जिद करने लगा। जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर युवक ने हंगामा किया। युवती के परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। शनिवार को कई घंटे कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही, मगर मामला नहीं सुलझ सका। युवक-युवती आपस में शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे, मगर परिवार के लोग शादी के लिए रजामंद नहीं हो रहे हैं। 

पुलिस ने आरोपी युवक गणेश बाबू निवासी बेनीपुर चौधरी थाना सुभाषनगर जिला बरेली को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम के न्यायालय भेज दिया। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार गणेश बाबू को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें