Rampur: Wife caught in objectionable condition with lover, gave triple talaq, beat up lover

पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस युवक को चौकी ले गई। इस बीच पत्नी की करतूत से गुस्साए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। चौकी में दोनों पक्ष के लोग मसले का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा की युवती का 11 साल पहले मसवासी चौकी क्षेत्र के युवक से निकाह हुआ था। दंपती के नौ साल का एक बेटा है जो फिलहाल अपनी ननिहाल गया हुआ है।

बताते हैं कि लगभग दो साल पूर्व विवाहिता का नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों का आपस में मिलना-झुलना शुरू हो गया। पति किसान है और वह खेत पर काम करने जाता। चर्चा है कि उसकी गैर मौजूदगी में विवाहिता से मिलने के लिए उसका प्रेमी अकसर घर आने लगा।

आसपास के लोग दबी जुबान में चर्चा भी करने लगे लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। इधर, पति भी अंजान रहा, लेकिन शनिवार के दिन विवाहिता के प्रेम संबंधों से पर्दा उठ ही गया। शनिवार की सुबह पति रोजमर्रा की तरह घर से काम करने गया तो मौका पाकर प्रेमी उसके घर पहुंच गया।

प्रेमी युगल कमरे में अकेले रंगरंलियां मना रहे थे। इस बीच विवाहिता का पति घर आ गया। उसने कमरे में पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो सन्न रह गया। उसने युवक को पकड़ लिया जमकर धुनाई शुरू कर दी।

शोर शराबा और हंगामा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। गुस्साए पति ने सबके सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आई। इसके बाद दंपती के परिजन भी चौकी आ गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *