मेवाड़ के शासक राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए शनिवार को रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया है। रैली में कई प्रदेशों से क्षत्रिय समाज के लोग आएंगे। पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। रैली में राजा भैया, ब्रजभूषण सिंह के पहुंचने की भी संभावना है। उनके लिए हेलिपैड तैयार करने की अनुमति मांगी गई है।
रैली के लिए पुलिस प्रशासन ने भी ताकत झोंक दी है। अब तक शांति भंग की आशंका के कारण दो हजार लोगों को नोटिस दिए गए हैं। इनमें शहर के साथ ही एत्मादपुर के लोग और आयोजक भी शामिल हैं। रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर से एत्मादपुर तक 44 पॉइंटस पर पुलिस बल तैनात रहेगा। 800 बैरियर लगाए गए हैं। झरना नाला पर मुख्य पॉइंट है। रैली स्थल पर हर पल की गतिविधि को चार ड्रोन कैमरे रिकॉर्ड करेंगे।
UP: क्षत्रिय करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली…गढ़ी रामी में तैयारियां हुई तेज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि देहात में 20 पॉइंट और शहर में 24 पॉइंट बनाए गए हैं। इनमें सपा सांसद का आवास भी शामिल है। पुलिस के साथ ही 8 कंपनी पीएसी को रैली स्थल पर लगाया गया है। यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिससे रैली के कारण एक्सप्रेस-वे पर जाम के हालात नहीं बने।
राणा सांगा जयंती के लिए गढ़ी रामी में चाक-चौबंद इंतजाम
राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए गढ़ी रामी में लोग पहुंचने लगे हैं। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। शुक्रवार को दिनभर मजदूरों ने 20 बीघे से अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पंडाल बनाने के काम किया। आंधी-बारिश में नुकसान के बाद भी आयोजकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। उनका दावा है कि आयोजन ऐतिहासिक होगा।
आयोजन स्थल के आसपास जेसीबी से वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ते दुरुस्त करने का कार्य देर रात तक चलता रहा। मंच के पास के खेत में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पेयजल के लिए टैंकर खड़े किए जा रहे हैं। सम्मेलन में आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज कट से पहुंचेंगे। निकासी के लिए विमला देवी इंटर कॉलेज के पास रास्ता बनाया गया है। शुक्रवार को पूरे दिन आयोजन समितियों से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचते रहे। सम्मेलन के दौरान युवाओं की टोली व्यवस्था संभालने को तैनात रहेगी। भोजन की व्यवस्था भी है। बाहर से पैकेट आएंगे और बंटेंगे।
हाईवे की दुकानें बंद रहेंगी, बुलडोजर जब्त
सम्मेलन के लिए पुलिस ने शनिवार को हाईवे की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी होगी। सादा वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है।