Ranji Trophy: Ayush Loharuka shines on home ground, but Bihar loses against Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश ने जीत हासिल कर लूटी महफिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के मोईन उल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बिहार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश को इस मैच में एक पारी और 119 रनों से जीत मिली। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवर में 248 रन बनाए। टीम के लिए आयुष लोहारूका ने शानदार 101 रनों की पारी खेली, जबकि सरमन निगरोध ने 44 और सचिन कुमार ने 38 रन बनाए। नवाज ने नाबाद 14 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम का स्कोर 248 रनों पर सिमट गया। 

Trending Videos

 

वहीं, जवाब में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 603 रन बनाए। अभिषेक गोस्वामी ने 198 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान आर्यन जुरेल ने नाबाद 200 रन और करण शर्मा ने नाबाद 118 रन बनाया। इसके अलावा माधव कौशिक ने भी 63 रनों का योगदान दिया। 

 

पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बिहार के लिए नवाज और हिमांशु सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा। 

 

दूसरी पारी में खेलते हुए बिहार की टीम ने बेहतर संघर्ष दिखाया। सचिन कुमार ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि आयुष लोहारूका 49 रन बनाकर आउट हुए। बाबुल कुमार ने 38, सरमन निगरोध ने 28 और वीर प्रताप सिंह ने 29 रन जोड़े। हालांकि, पूरी टीम 90.4 ओवर में 236 रन ही बना सकी और इस तरह उत्तर प्रदेश ने एक पारी और 119 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

 

उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। शिवम मावी ने पहली पारी में चार विकेट लिए, जबकि शिवम शर्मा ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाकर बिहार को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। सौरभ कुमार और विजय कुमार ने भी अपनी टीम के लिए अहम विकेट चटकाए।

 

इस हार के साथ बिहार की टीम एलीट ग्रुप सी की अंक तालिका में एक अंक के साथ निचले पायदान पर पहुंच गई है। अब बिहार का अगला और आखिरी मुकाबला 30 जनवरी 2025 से केरल के खिलाफ खेला जाएगा। टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार कर नई रणनीति के साथ मैदान पर नजर आ सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *