Raped the married woman after making her unconscious, made a video

दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाई
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


हाथरस जंक्शन क्षेत्र एक गांव में बेहोश कर विवाहिता से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवाहिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र एक गांव निवासी 34 वर्षीय विवाहिता का पति एक ईट भट्टे पर काम करता है। बीते सप्ताह दोपहर को महिला कहीं बाहर से वापस अपने घर आ रही थी। आरोप है कि तभी एक व्यक्ति ने विवाहिता को दबोच लिया और कुछ सुंघाकर खेत में ले गया। जहां उसने उसके साथ में दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और विवाहिता को ब्लैकमेल करने लगा। सोमवार को पीड़िता अपने पति के साथ कोतवाली हाथरस जंक्शन पर पहुंचीं। जहां उसने पुलिस को पूरी घटना के बारे में तहरीर देते हुए अवगत कराया। 

पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।-डॉ. आनंद कुमार, सीओ, सिकंदराराऊ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *