Rapid action on mining: Nine dumpers full of ballast seized three car passengers arrested

गिट्टी के डंपर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के ग्वालियर हाईवे पर रविवार रात बिना इंटरस्टेट ट्रांजिट पास के गिट्टी लेकर आ रहे 9 डंपरों को पुलिस और खनन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। डंपरों के आगे चल रही स्कार्पियो कार सवार 3 लोगों को भी पकड़ा गया है। वह डंपर पकड़ने पर कर्मियों से विरोध कर रहे थे। इस पर केस दर्ज कर उनकी कार भी सीज कर दी गई।

Trending Videos

एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 7:30 बजे तक खनन के वाहनों की जांच की गई। इसके बाद रोहता नहर के पास स्कार्पियो को पकड़ा गया। अलग-अलग स्थान पर 9 डंपर पकड़े गए हैं। किसी के पास उत्तर प्रदेश में परिवहन का पास नहीं था। कार सवार धाैलपुर निवासी रोहित, भरत सिंह और रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल से डंपर चालकों को लोकेशन भेजते हैं। वाहनों के आगे चलते हैं, जिससे चेकिंग मिलने पर चालकों को आगाह कर सकें। रूट बदल लेने की कह सकें। इससे राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 121 (1) के तहत पहली बार केस दर्ज किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *