
पीले मेढ़क
– फोटो : amar ujala
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शनिवार तड़के से हो रही झमाझम बारिश के दौरान दुर्लभ पीले मेंढक दिखाई पड़े। रक्सा के पुनावली कला में यह पीले मेंढक दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले मानसूनी सीजन में यह मेंढक नजर नहीं आए थे, लेकिन इस दफा बारिश आरंभ होने के साथ ही यह दिखाई पड़े हैं। इन मेंढकों का दिखना मानसून के लिहाज से अच्छा माना जाता है।
