Rare yellow frogs seen in Jhansi during rains

पीले मेढ़क 
– फोटो : amar ujala

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शनिवार तड़के से हो रही झमाझम बारिश के दौरान दुर्लभ पीले मेंढक दिखाई पड़े। रक्सा के पुनावली कला में यह पीले मेंढक दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले मानसूनी सीजन में यह मेंढक नजर नहीं आए थे, लेकिन इस दफा बारिश आरंभ होने के साथ ही यह दिखाई पड़े हैं। इन मेंढकों का दिखना मानसून के लिहाज से अच्छा माना जाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *