
यूपी में टाटा का कारोबारी निवेश
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश को वास्तव में रतन टाटा ने अपना दिल दे दिया था। इसका गवाह है उत्तर प्रदेश के कई शहरों में टाटा की मौजूदगी। प्रदेश को निवेश का सेफ डेस्टिनेशन बनाने के दावे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर मुहर लगाई। टाटा ने खुद को केवल नोएडा तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि श्रावस्ती व बहराइच से लेकर शाहजहांपुर तक अपने कदम रखे। अकेले यूपी में टाटा समूह 60 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है। साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश की तरफ बढ़ रहा है।
यूपी में टाटा का कारोबारी निवेश
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) : इसके कार्यालय नोएडा, लखनऊ और वाराणसी में हैं, जिनमें वर्तमान में लगभग 17000 लोग कार्यरत हैं। फरवरी 2018 में टीसीएस ने नोएडा में 2300 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया। केंद्र का करीब 20% निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना को भूमि पूजन समारोह-1 में भी शामिल किया गया था।
2. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) : टीपीआरईएल को शाहजहांपुर और बरेली में स्थापित की जाने वाली 100 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लिए सफल बोलीदाताओं में से एक घोषित किया गया था। अक्टूबर 2018 में यूपीनेडा द्वारा उप्र पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। शाहजहांपुर में परियोजना शुरु हो चुकी है। बरेली की परियोजना प्रयागराज में स्थानांतरित होकर दिसंबर 2021 में शुरु हो गई।
3. टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ : 1992 में स्थापित प्लांट आधुनिक बसों की श्रृंखला के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखता है, जिसमें लो-फ्लोर, सेमी-लो-फ्लोर, हाई डेक और सीएनजी बसें शामिल हैं।
4. टाटा पावर थर्मल पावर प्लांट : कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट, प्रयागराज जिले के बारा तहसील में स्थित है। पावर प्लांट का स्वामित्व टाटा पावर की सहायक कंपनी रेनैसेंट पावर के पास है।
5. भारतीय होटल कंपनी (आईएचसीएल) : आगरा, लखनऊ, वाराणसी आदि शहरों में आईएचसीएल विभिन्न होटलों का संचालन करता है।
6. टाटा यूरेका पार्क : नोएडा के सेक्टर 150 में यूरेका पार्क, लैंड कार्ट बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड (टाटा वैल्यू होम्स लिमिटेड और लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी) द्वारा एक आवासीय परियोजना है।