बरेली में छह माह से बकाया लाभांश (कमीशन) का भुगतान न होने से आक्रोशित कई कोटेदारों ने सोमवार को हड़ताल जारी रखी। इसके चलते राशन लेने पहुंचे कार्डधारकों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। अफसरों ने मुख्यालय से संपर्क कर कोटेदारों के खाते में जल्द लाभांश भेजने का आश्वासन दिया है।

Trending Videos

रविवार के बाद सोमवार को जिले में हड़ताल का मिला-जुला असर दिखा। शहर में बिहारीपुर के कई कोटेदारों ने राशन वितरण नहीं किया। आलमगिरीगंज समेत शहर की सीमा से सटे कोटेदारों ने राशन वितरण किया। आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे तक करीब 50 हजार कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया।

प्रदेश स्तर से मिला ये आश्वासन 

उप्र सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल ने बताया कि शासन स्तर से दो दिन में सभी बकाया भुगतान खाते में पहुंचने का आश्वासन मिला है। लिहाजा, सोमवार को दुकान पर राशन वितरण किया। अगर आश्वासन के बावजूद लाभांश न मिला या मांग पूरी न हुई तो प्रदेश संगठन के नेतृत्व में जो निर्णय लिए जाएंगे, उसका समर्थन करेंगे। 

यह भी पढ़ें- Free Ration Scheme: राशन कार्डधारकों के लिए अपडेट, जुलाई में इस तारीख से बंटेगा अगस्त का खाद्यान्न

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सभी कोटेदारों के भुगतान की फाइल पास है। 48 घंटे में सभी का लाभांश खाते में पहुंच जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *