{“_id”:”6729b458d230a4bad40c230b”,”slug”:”read-special-news-of-varanasi-former-manager-of-madrasa-accused-of-fake-appointment-temperature-drops-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की खास खबरें : मदरसे के पूर्व मैनेजर पर फर्जी नियुक्ति का आरोप, चार डिग्री गिरा पारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi News : वाराणसी में छोटी-बड़ी खबरों के साथ रसूलपुरा स्थित मदरसे से जुड़ा हुआ है। जैतपुरा थाने में पूर्व मैनेजर के खिलाफ फर्जी नियुक्ति की शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, दूसरी खबर मौसम से जुड़ी हुई है। जिले में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। पारा भी चार डिग्री गिरा हुआ है। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
वाराणसी की प्रमुख खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के रसूलपूरा स्थित मदरसा दायरे तुल इस्लाह में तीन शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी तरीके से करने के आरोप में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा यादव की कोर्ट ने आवेदक हसीन अहमद के आवेदन को स्वीकार किया है। अदालत ने मदरसे के पूर्व मैनेजर रिजवान अहमद के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जैतपुरा थानाध्यक्ष को विवेचना का आदेश दिया है।
हसीन अहमद जो वर्तमान में मदरसे के सेकेट्री हैं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि वर्ष 2019 में मदरसे के पूर्व सेक्रेटरी रिजवान अहमद पर 45 लाख रुपये के गबन के मामले में कोषाध्यक्ष जहांगीर आलम ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर उसे छह माह तक जेल में रहना पड़ा था और उच्च न्यायालय से जमानत मिली। उसी समय उसे सेक्रेटरी के पद से हटा दिया गया था।
बाद में चिटफंड ने उसकी कमेटी बहाल कर दी थी। इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर ने सुनवाई करते हुए 6 सितंबर 2023 को रिजवान अहमद की कमेटी को अवैध मानते हुए चुनाव का निर्देश दिया। इसके बाद वह नए सेक्रेटरी चुने गए और 29 जनवरी 2024 को कार्यभार ग्रहण किए। जब उन्होंने मदरसे के रिकार्ड को तलब किया तो पता चला कि अपदस्थ होने के बाद भी रिजवान अहमद ने दो शिक्षकों के हस्ताक्षर के साथ तीन नए शिक्षकों को मदरसे में नियुक्त कर दिया है। अदालत ने थाना प्रभारी जैतपुरा को घटना के संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।