लखनऊ। दो रियल एस्टेट फर्मों के निदेशक व कर्मचारियों पर दो लोगों से प्लॉट के नाम पर 6.55 लाख रुपये ठगने का आरोप है। पीड़ितों ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर कराई है।

अयोध्या के हैदरगंज निवासी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक वर्ष 2013 में उन्होंने गोमतीनगर के विराट खंड स्थित आरआर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्रा. लि. फर्म से प्लॉट के सिलसिले में संपर्क किया था। फर्म मालिक आशीष श्रीवास्तव से छह लाख रुपये में नई जेल के पास प्लॉट बुक कराया। उन्होंने अप्रैल तक 4.55 लाख रुपये जमा किए। आरोप है कि इसके बावजूद फर्म मालिक ने रजिस्ट्री नहीं की। इसका विरोध करने पर धमकाया भी। पीड़ित ने गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में कोर्ट की शरण ली।

उधर, हुसैनगंज में जयनारायण रोड निवासी श्वेता जायसवाल ने वर्ष 2018 में गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी कंपनी में एजेंट सचिन कुमार के जरिये प्लॉट बुक कराया था। इसका उन्होंने दो लाख रुपये भुगतान भी किया। बची रकम रजिस्ट्री के बाद देने की बात तय हुई, मगर न तो उन्हें प्लॉट मिला और दी रकम लौटाई गई। पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में सचिन की शिकायत की। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक दोनों मामलों में पीड़ितों को बयान के लिए बुलाया गया। विवेचना में जो साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *