Recovery from mining tractor sub Inspector and Constable suspended Home Guard report sent to Commandant

अवैध रेत खनन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के विजय नगर क्षेत्र में रात में बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली निकल रहे थे। पीआरवी (गश्ती दल) के सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक से वसूली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीआरवी के दरोगा और मुख्य आरक्षी को निलंबित किया गया है, जबकि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कमांडेंट को भेजी है।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर खनन के ट्रैक्टर को रोकने के वायरल वीडियो की जांच की गई। जीवनी मंडी चौकी के पीछे विजयनगर क्षेत्र में पीआरवी 0028 की ड्यूटी थी। वीडियो में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है। लेकिन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए दरोगा कोमल सिंह व मुख्य आरक्षी उदयवीर को निलंबित किया गया है। वीडियो किस दिन का है, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

सवाल यह उठ रहा है कि ट्रैक्टर में बालू लदी थी। उसे पकड़कर सीज क्यों नहीं किया गया। कोई कार्रवाई नहीं करनी थी तो उसे रोका क्यों गया। दो दिन पहले खेरागढ़ सर्किल के तीन थानों के छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई हुई थी। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड के स्पष्ट आदेश हैं कि ऐसा कोई काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *