उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग में खाली चल रहे 4350 पदों पर जल्द भर्ती होगी। ये पद प्रवक्ता, स्टाफ नर्स सहित विभिन्न संवर्ग के हैं। इन भर्तियों से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सशक्त होंगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
प्रदेश में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग में 4350 पद रिक्त हैं। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने बताया कि निदेशक, उप निदेशक, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: अयोध्या… वृंदावन और काशी में लागू होगा अत्याधुनिक फेस रिकग्निशन सिस्टम, चेहरा पहचानना होगा आसान
भेजा जा चुका नियुक्ति प्रस्ताव
आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में कुल 7233 स्वीकृत पदों में से 3025 पद रिक्त हैं। इसी तरह यूनानी चिकित्सा सेवाओं में कुल 462 स्वीकृत पदों में से 161 पद खाली हैं। इसके अलावा होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं में कुल 3818 स्वीकृत पदों में से 1164 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रस्ताव भेजा जा चुका है।