Refined and Ghee 225 kg of food items seized samples sent for testing

रिफाइंड और घी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के ताजगंज में नकली घी बनाने की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शाहदरा रोड नुनिहाई में ई-रिक्शा से घी-रिफाइंड की टिन में अज्ञात पदार्थ पकड़ा। इसका प्रयोग नकली घी बनाने में होने की आशंका है। सीज करते हुए जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।

Trending Videos

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि नुनिहाई में टिन से भरा ई-रिक्शा जा रहा था। चालक का नाम हर्षित अग्रवाल निवासी जीवनीमंडी बेलनगंज बताया। इससे पूछा कि कहां से लाया है और कहां लेकर जा रहा है। इस पर वह कोई जानकारी नहीं दे सका। टिन की जांच की तो इस पर न्युट्रिप्लस लिखा था।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि टिन पर सोयाबीन और घी लिखा था। टिन को खोला तो पदार्थ जमी हुई अवस्था में था, इस पर संदिग्ध लगा। नकली घी बनाने में उपयोग की आशंका है। टिन में अज्ञात पदार्थ का कुल वजन 225 किलोग्राम निकला। कीमत 18 हजार रुपये बताई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *