लखनऊ। अनंतनगर योजना में भूखंड खरीदने का फिर मौका आया है। एलडीए शुक्रवार से यहां 332 प्लॉटों लिए पंजीकरण खोल रहा है, जो 10 अगस्त तक चलेगा। यहां जमीन का रेट 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ में विकसित की जा रही इस योजना में करीब डेढ़ लाख लोगों को आशियाना मिलेगा। जिन भूखंडों का पंजीकरण खोला जा रहा है, उनमें 450 वर्गमीटर के 19, 288 वर्गमीटर के 105, 200 वर्गमीटर के 50, 162 वर्गमीटर के 37 और 112.5 वर्गमीटर के 121 प्लॉट हैं ।

Trending Videos

ऐसे करना होगा आवेदन

आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगिन करके पंजीकरण पुस्तिका 1100 रुपये जमा कर खरीदनी होगी। भूखंड की अनुमानित रकम का पांच प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा कराके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के बीच प्लॉटों का आवंटन लॉटरी से होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *