
{“_id”:”691e329db5aeacce9006bf18″,”slug”:”registration-for-atal-nagar-housing-scheme-is-now-open-till-december-2-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1480029-2025-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: अटल नगर आवासीय योजना में पंजीकरण अब दो दिसंबर तक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। एलडीए ने अटल नगर आवासीय योजना के भवनों के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। अब दो दिसंबर तक पंजीकरण कराया सकेगा। अभी पंजीकरण की अवधि 21 नवंबर तक थी। विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अटल नगर योजना के 2,496 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चार अक्तूबर को खोला गया था। अब तक करीब चार हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अब लोग दो दिसंबर तक पंजीकरण करा सकेंगेए मगर पंजीकरण बुकलेट 30 नवंबर तक ही खरीदी जा सकेगी।