loader

Rejuvenation will change the condition of schools

बीएसए कार्यालय



मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प की धनराशि से दशा बदलने जा रही है। विभाग की ओर से स्कूलों की मरम्मत और व्यवस्थाओं के लिए कायाकल्प की 25 प्रतिशत धनराशि स्कूलों के खातों में भेज दी गई है। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे कायाकल्प की धनराशि से स्कूलों की मरम्मत कराने के साथ व्यवस्थाओं को जुटाएं।

बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाओं के लिए शासन की ओर से कायाकल्प की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में छात्र संख्या के अनुसार कायाकल्प की धनराशि भेजी जाती है। वर्तमान में कायाकल्प की धनराशि का 25 प्रतिशत रुपया विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजा गया है। प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत भेजी गई धनराशि से विद्यालय में जरूरी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे कायाकल्प की धनराशि के खर्च का हिसाब लिखित में रखें। निरीक्षण में आने वाले अधिकारी इसकी जानकारी लेंगे।

कितने छात्र पर कितनी धनराशि की है व्यवस्था

छात्र- कायाकल्प की धनराशि

1 से 100 तक- 25000

101 से 200 तक -50000

200 से 500 तक- 75000



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *