
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जनपद जालौन के समस्त थानों पर विगत छह माह से अधिक समय से सीज एवं लावारिस खड़े वाहनों को उनके स्वामियों द्वारा अभी तक अवमुक्त नहीं कराया गया है। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे अपने-अपने वाहन संबंधित थाना प्रभारी अथवा सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आगामी 07 दिवस के भीतर अवमुक्त करा लें। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समयावधि में वाहन न छुड़ाने की स्थिति में ऐसे सभी वाहनों की नीलामी राजकीय हित में कर दी जाएगी।