संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 Jul 2024 10:58 PM IST
कासगंज/ गंजडुंडवारा। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। अधिकतम पारा 31. डिग्री रिकार्ड किया गया। गंजडुंडवारा में बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिससे लोगों को दिक्कतें हुई।
जिले में सुबह के समय मौसम काफी अच्छा रहा, न्यूनतम पारा 26.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकल आने से उमस बढ़ गई। जिससे लोग परेशान नजर आने लगे। दोपहर के समय अधिकतम पारा 31.3 डिग्री रिकार्ड किया गया, लेकिन सांय के समय मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ बूंदबांदी का दौर शुरू हो गया। काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही। वहीं गंजडुंडवारा में काफी तेज बारिश हुई। जिससे थाना रोड, कोतवाली सहित कई इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगोंं को आवागमन में दिक्कतें हुई।
