फिरोजाबाद के टूंडला के रहने वालों को जल्द ही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जागी है। विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने एत्मादपुर से टोल प्लाजा तक बाईपास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस बाईपास के निर्माण से शहर के अंदर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।

विधायक धनगर ने प्रेसवार्ता में कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 11 सड़कों का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। जिनमें गार्डन घाट से भीकनपुर, एलई होकर नियामतपुर मार्ग, पचोखरा से नारखी बरतरा, मरसेना से जरारा गांव तक मार्ग का नवनिर्माण, टूंडला एटा मार्ग से मेकेश्र मंदिर तक मार्ग, और उसायनी का शेष मार्ग चौड़ीकरण शामिल हैं। इस दौरान भाजपा से जितेंद्र प्रताप सिटी, रामतीर्थ चक, रूपेश शुक्ला, तरुण शर्मा, सुशील पोनियां, और नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *