माघ मास की गुप्त नवरात्र 19 जनवरी सोमवार से शुरू है। प्रतिपदा पर सर्वार्थ सिद्धि योग, उत्तराषाढ़ा एवं श्रवण नक्षत्र रहेगा। साधक मां आदिशक्ति की पूजा कर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। रविवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी।
शारदीय एवं चैत्र नवरात्र पर श्रद्धालु मां जगदंबा की सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। जबकि आषाढ़ एवं माघ मास में होने वाली नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है। गुप्त नवरात्र में साधक माता दुर्गा के स्वरूपों की पूजा एवं 10 महाविद्या की आराधना तथा तंत्र सिद्धि करते हैं। ज्योतिषविद रजनी दीक्षित के अनुसार 19 जनवरी माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से गुप्त नवरात्र शुरू है, जो नवमी 27 जनवरी तक रहेगा। प्रतिपदा पर सर्वार्थ सिद्धि योग, उत्तराषाढ़ा एवं श्रवण नक्षत्र रहेगा। 23 जनवरी को वसंत पंचमी पर्व मनेगा। मां सरस्वती की आराधना होगी। मान्यता है कि इसके साथ ही वसंत ऋतु भी शुरू हो जाएगा। वसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहनने की परंपरा है।
