संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 09 Nov 2024 11:22 PM IST

loader

Remains of cows found on the banks of Ganga, anger erupted



सोरोंजी। गोपाष्टमी पर गोकशी करने के आरोपियों ने गंगा किनारे बरबारा पुल के समीप गोवंशों के अवशेष फेंक दिए। जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गोकशी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंशों के अवशेष पुलिस ने कब्जे में लिए और उनका अंतिम संस्कार कराया। बजरंग दल की ओर से सोरोंजी पुलिस को तहरीर दी गई है। अलग-अलग अवशेष मिलने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कितने गोवंशों के अवशेष हैं, लेकिन 5, 6 गोवंशों के होने का अनुमान है।शनिवार को गोपाष्टमी के मौके पर यह अवशेष बरबारा पुल के समीप पड़े थे। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उनके साथ अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण भी मौके पर आ गए और उन्होंने एकत्रित होकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बताया कि गंगा पुल बदायूं जनपद के सहसवान से कासगंज को जोड़ता है। बदायूं जनपद की ओर इस पुल के माध्यम से गोवंशों की तस्करी होती है और गोवंश के मांस का अवैध कार्य भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि रात के समय गोकशी करने के आरोपी गोवंशों के अवशेषों को गंगानदी में फेंक जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रात के समय में ऐसी एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बजरंग दल के विभाग संयोजक अंबरीश वशिष्ठ ने बताया कि 6 गोवंशों के अवशेष हैं। यह कार्य काफी समय से चल रहा है। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *