आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान में घुसकर करीब 12 लोगों ने दुकानदार व अन्य की पिटाई की। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बोला कि तहरीर से तमंचे वाली बात हटाओ तब केस दर्ज करेंगे। शिकायत के बाद शुक्रवार शाम को एसीपी ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बाग खिन्नी महल ताजगंज में देव सिंह की परचून की दुकान है। परिजन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात मनीष के भाई विशाल का दोस्त अमित एक दर्जन से अधिक युवकों के साथ दुकान पर आया। सभी मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने पहुंचे मनीष को भी पीटा गया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो तमंचे का खोखा उसे दिया गया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहां से थाने जाने पर सुबह 4 बजे मेडिकल कराया गया लेकिन केस दर्ज नहीं किया। तमंचे की बात हटाने के लिए कहा गया।
शुक्रवार शाम को एसीपी से मिलकर घटना का वीडियो दिखाया गया। इसके बाद घायल मनीष को जिला अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अब एसीपी के निर्देश पर ताजगंज पुलिस केस दर्ज कर रही है।