Report filed against 10 people, including the injured, accident occurred during illegal bomb making

अस्पताल में भर्ती शकील
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सचेंडी में अवैध तरीके से बम बनाने के दौरान हुए धमाके में पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शकील समेत 10 लोगों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की है। पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार शाम को बम बनाते समय हादसा हुआ था। एक अधेड़ की हालत गंभीर है जबकि दूसरा भी घायल है। दरोगा की तहरीर पर 48 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।



सचेंडी के बरारा मोहल्ले में कब्रिस्तान के पास शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सचेंडी में तेज धमाके से इलाका दहल गया था। मौके पर दो लोग घायल अवस्था में मिले। इसके अलावा अन्य लोग मौके से भाग निकले। मोहल्ले के लोग शकील को कंधे पर उठाकर चकरोड तक लाए तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल शकील को कल्याणपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसे उर्सला रेफर कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *