
एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
न्यायालय के आदेश पर सादाबाद कोतवाली में केनरा बैंक शाखा बिसावर के प्रबंधक प्रियांशु सिंह, फील्ड ऑफिसर विशाल शर्मा के तहत रिश्वत मांगने सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव जटोई निवासी विपिन कुमार पुत्र बच्चू सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने पीएमईजीपी के तहत केनरा बैंक शाखा बिसावर तहसील सादाबाद जनपद हाथरस से कुल 5 लाख रुपये का लोन गिलैट उद्योग के लिए मांगा था। लोन का मंजूरी पत्र उसे 16 मार्च को मिला, जिसे लेकर वह केनरा बैंक शाखा बिसावर पहुंचा तो वहां मौजूद शाखा प्रबंधक प्रियांशु सिंह तथा फील्ड ऑफिसर विशाल शर्मा ने कहा कि डेढ़ लाख रुपये दे दो। इसके एवज में लोन में 1,75,000 रुपये की छूट दिलवा देंगे। तुमसे जो डेढ़ लाख रुपये लिए जा रहे हैं। उसमें ऊपर तक रिश्वत देनी पड़ती है। जब उसने रिश्वत देने से मना किया तो उसे टालमटोल कर वापस कर दिया गया। वह बैंक के चक्कर लगाता रहा।
27 जुलाई को वह जब केनरा बैंक बिसावर गया तो वहां मौजूद शाखा प्रबंधक प्रियांशु सिंह तथा फील्ड अफसर विशाल ने गालियां देना शुरू कर दिया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जब तक डेढ़ लाख रुपये नहीं देगा, तब तक तेरा कोई काम नही होगा। ज्यादा नेतागिरी करेगा तो तुझे झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगें, जब डेढ़ लाख रुपये हो जाएं, तब आना। उसने घटना की रिपोर्ट थाना सादाबाद पर की, पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए अब उसने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।