{“_id”:”677d678d9964d44f270af592″,”slug”:”report-on-15-people-including-secretary-for-fake-plot-allotment-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: सहकारी समिति में फर्जी तरीके से प्लाॅट आवंटन पर सचिव समेत 15 लोगों पर रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आवास विकास सहकारी समिति कानपुर के सचिव के साठगांठ कर फर्जी तरीके से 14 लोगों को प्लाॅट आवंटित करने का मामला सामने आया है। प्लाॅट आवंटन की जांच आवास विकास परिषद मुख्यालय लखनऊ ने कराई थी। जांच में आवंटन घोटाला सामने आने पर परिषद के एक अधिकारी की तरफ से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया था।
Trending Videos
सीपी के आदेश पर सेनपश्चिम पारा थाने में आवास विकास समिति कानपुर के सचिव भगवान दास दीक्षित समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपी सचिव भगवान दास दीक्षित की मौत भी हो चुकी है। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इन लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
1-रामपुर पीएसी रोड श्यामनगर निवासी आवास विकास सचिव भगवान दास दीक्षित
2-फतेहपुर बिंदकी निवासी नूतन शुक्ला
3-हंसपुरम आवास विकास निवासी प्रदीप मिश्रा
4-बड़गांव पूरे मुहीबशाह अमेठी निवासी ऊषा सिंह
5-अंबेडकर नगर रूरा कानपुर देहात निवासी वंदना तिवारी
6-बर्रा 6 निवासी विनीत आर्या
7-सतरहुली घाटमपुर निवासी सरोज
8-अमरौधा भोगनीपुर कानपुर देहात निवासी अंशू देवी
9-के ब्लाक यशोदा नगर निवासी जितेंद्र नाथ तिवारी
10-जाके ब्लाक यशोदा नगर निवासी एनके त्रिपाठी
11-गोपीनाथ पुरम शुक्लागंज उन्नाव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह
12-इब्राहिमपुर नवाबाद सालेहपुर फतेहपुर निवासी सर्वेश कुमार