
मथुरा।बलदेव पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।
– फोटो : mathura
विस्तार
{“_id”:”6834c799b63ec129eb0ef88d”,”slug”:”reported-robbery-of-rs-196-lakh-police-claim-that-rs-50-was-stolen-mathura-news-c-369-1-mt11002-130175-2025-05-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: लूट की रकम में भी खेल…पीड़ित बोला 1.96 लाख रुपये लूटे, पुलिस ने बरामद किए 50 हजार; ये दावा किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा।बलदेव पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।
– फोटो : mathura
मथुरा के बलदेवथाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रंजीता के पास शुक्रवार की शाम को हुई 1.96 लाख की लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर लिया। पुलिस ने तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है। खुलासे में दिलचस्प बात यह है कि पुलिस लूटी गई 1.96 लाख रुपये के स्थान पर 50 रुपये बता रही है। पीड़ित ने खुलासे में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है साथ ही एसएसपी से मामले की जांच की मांग की।