आगरा में गणतंत्र दिवस की धूम रही। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों, स्कूल-काॅलेजों में तिरंगा शान से फहराया गया। सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। चाैराहों पर जगह-जगह देशभक्ति के तराने गूंजते रहे।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। जनपद के अमर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम में सगीर फातिमा इंटर काॅलेज की बालिकाओं ने देश भक्ति गीत गाकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित वीर बालक अजय राज को भी इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कमिश्नरी में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस पर विकास भवन, सभी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों, संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहरा गया।
