इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने सेना का उत्साह बढ़ाया। देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने मौजूद लोगों को मन मोह लिया।
परेड के दौरान सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा। राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों ने लोगों में जोश भर दिया।
बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के लिए शनिवार की शाम को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।



