राजधानी लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व पर यूपी विधानभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तिरंगा फहराया। इसके बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ। राज्यपाल ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।




Trending Videos

Governor hoisted tricolor in capital took salute grand parade was organized on 77th Republic Day


इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।


Governor hoisted tricolor in capital took salute grand parade was organized on 77th Republic Day


हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने सेना का उत्साह बढ़ाया। देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने मौजूद लोगों को मन मोह लिया। 


Governor hoisted tricolor in capital took salute grand parade was organized on 77th Republic Day

परेड के दौरान सेना का शक्ति प्रदर्शन
– फोटो : up gov yt channel


परेड के दौरान सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा। राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों ने लोगों में जोश भर दिया।


Governor hoisted tricolor in capital took salute grand parade was organized on 77th Republic Day

सेना के बैंड द्वारा वंदे मातरम का गायन।
– फोटो : up gov yt channel


बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के लिए शनिवार की शाम को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें