
बाजार से झंडा खरीदते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर एक दिन पूर्व 25 जनवरी को स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में तैयारियों का दौर चला। विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पूरे दिन रिहर्सल में जुटे रहे। बाजारों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर खासी रौनक दिखाई दी। बाजारों को रंगी गुब्बारों से सजाया गया है। राष्ट्रीय झंडा व अन्य तिरंग से मिलती जुलते सामान से बाजार अटे पड़े हैं। अपनी सुविधा के अनुसार लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं।
आज समूचे देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में चल रही तैयारियों को एक दिन पहले अंतिम रूप प्रदान किया गया। युवाओं व बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में छोटे से बड़े राष्ट्रीय ध्वज के अलावा तिरंगा झंडा से मिलते जुलते दुपट्टा, झालर, तिरंगा पगड़ी, टोपी, मुर्गा तिरंगा, चेहरा, हैंड बैंड, फूल ब्रॉज आदि पांच दर्जन से अधिक सामान बाजार में उपलब्ध रहे। जिससे की गणतंत्र दिवस के पर्व को खुशी और उत्साह पूर्व मनाया जा सकें।
बाजार पूरी तरह से तिरंगा झंडे से अटे पड़े रहे। पांच रुपये से लेकर बाजार में तीन सौ रुपये तक के सामान मिल रहे हैं। सरकारी भवनों को रंगाई-रंगाई पुताई कर सजाया गया। बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सरकारी भवनों को सजाया गया। स्कूल-कॉलेजों में गणतंत्र दिवस पर होने वाले देश भक्ति व सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया। गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर सब जगह खासा उत्साह देखा गया।
