{“_id”:”67ba242180fc72e76c0cee4a”,”slug”:”reshuffle-in-posting-of-three-junior-engineers-lucknow-news-c-13-1-lko1103-1089425-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: तीन अवर अभियंताओं की तैनाती में फेरबदल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। मोहनलालगंज और नादरगंज खंड के तीन बिजलीघरों के अवर अभियंताओं की तैनाती में प्रशासनिक जरूरत के आधार पर फेरदबल किया गया है। इनमें मोहनलालगंज से आशुतोष कुमार को नादरगंज खंड के शारदानगर बिजनौर बिजलीघर, मोहनलालगंज बिजलीघर पर नादरगंज न्यू से सत्येंद्र को ट्रांसफर किया गया। इसी प्रकार मलिहाबाद टेस्ट खंड से जयदयाल उपाध्याय की न्यू नादरगंज बिजलीघर में तैनाती की गई है।
