

{“_id”:”67e1c56760650a5c3a07ce3d”,”slug”:”results-of-29-courses-declared-lucknow-news-c-13-1-lko1103-1129327-2025-03-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लविविः 29 कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। लखनऊ विवि ने सोमवार विषम सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत स्नातक व परास्नातक के 29 विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने पत्र जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी लविवि की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। समस्या आने पर परीक्षा विभाग में संपर्क कर सकते हैं। जिन कोर्स का परिणाम जारी किया गया है उसमें पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।