संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 24 Oct 2024 06:32 PM IST

Retired engineer from irrigation department dies in accident

Trending Videos



लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में बृहस्पतिवार सुबह सड़क पार कर रहे सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर हुसैन आजम (78) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा मड़ियांव में लोडर की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई। वह नगर निगम में संविदाकर्मी था।

Trending Videos

सरफराजगंज निवासी हुसैन आजम के बेटे अनवर ने बताया कि पिता बृहस्पतिवार सुबह काम से ई रिक्शा से निकले थे। मंजू टंडन ढाल के पास ई रिक्शा से उतरकर सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। पुलिस उनको ट्राॅमा ले गई, वहां पिता की मौत हो गई। परिवार में पत्नी रशीदा और चार बच्चे हैं। अनवर के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिता को टक्कर किसी बाइक सवार ने मारी थी।

मड़ियांव की कृष्णालोक कॉलोनी परागी नगर के रहने वाले अनूप पांडेय (30) नगर निगम में संविदा पर चालक थे। घरवालों ने बताया कि सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। ताड़ी खाना स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। उनके मोबाइल से पुलिस ने खबर परिजनों को दी। परिवार में पत्नी विनीता व बेटा सक्षम है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *