झांसी। सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद प्रजापति ने सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार को जमीन में निवेश के बहाने 56.90 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद दरोगा ने सूबेदार को न तो जमीन दिलाई और न ही पैसा वापस किया। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाने में शिकायत की मगर सुनवाई नहीं हुई। डीआईजी के दखल के बाद प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी सेवानिवृत्त दरोगा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
ललितपुर रोड स्थित आजाद नगर निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार महेश्वरीदीन प्रजापति ने पुलिस को बताया कि 30 साल नौकरी के बाद रिटायर होने पर वह यहां परिवार के साथ रहते हैं। 29 फरवरी 2024 को आवास विकास कॉलोनी, सूर्यपुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा अयोध्या प्रजापति से उनकी मुलाकात हुई। आरोपी आरव रियल स्टेट नामक फर्म चलाता है। आरोपी ने जमीन में निवेश करके मोटा मुनाफा होने का लालच दिया। उसकी बातों में फंसकर अलग-अलग तारीख में आरोपी को उन्होंने अपनी जीवनभर की पूंजी कुल 56.90 लाख रुपये दे दिए। कई महीने बाद भी जब आरोपी दरोगा जमीन दिला सका और न ही मुनाफा दिया तो उन्होंने संपर्क किया। आरोपी उसे टालने लगा। परेशान होकर महेश्वरीदीन उसके घर गए। आरोपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से उसे जान से मार डालने की धमकी दी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी रिटायर्ड दरोगा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू करा दी गई है।