www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन) उरई; जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में नगर निकायों में राजस्व प्राप्ति एवं प्रचलित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर पंचायत एवं नगर पालिका में साफ सफाई के साथ-साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने निकायों में चल रहे लंबित निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर निर्देशित किया कि ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी लंबित कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए सर्वे कराया जाए। जो भी हेड पंप खराब मिले उन्हें त्वरित सही कराया जाए, गर्मी का समय आने वाला है, अभी से ही सभी तैयारियां पूर्ण रहे, हेंड पंप से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निकायों की राजस्व एवं करकरेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा कर निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लक्ष्य तक ही सीमित न रहे लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित कराई जाए, साथ ही निकायों को आय के स्रोत बढ़ाने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव व समस्त अधिशाषी अधिकारी आदि मौजूद रहे।
