
राशन डीलर की हत्या के आरोपी जीतू ठाकुर के घर मुनादी कराती पुलिस
– फोटो : पुलिस
विस्तार
बीती 13 जून को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर में हुई राशन की डीलर की हत्या में फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी के घर पर 7 जुलाई को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धारा 82/83 कार्रवाई करते हुए कुर्की नोटिस चस्पा किया।
बता दें कि 13 जून को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी योगेश उपाध्याय पुत्र लालाराम उपाध्याय की धौरपुर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ने चार नामजद व दो अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार चुकी है। हत्याकांड में नामजद आरोपी जीतू ठाकुर पुत्र मुरली, निवासी पहाड़पुर हत्याकांड के बाद से ही फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई हैं। अब पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। 7 जुलाई को फरार आरोपी जीतू ठाकुर के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82/83 की कार्रवाई करते हुए कुर्की नोटिस चस्पा किया गया।
