Ria Murder: Luxury lifestyle and expensive hobbies made the murderer fall in love

रिया गुप्ता
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रिया गुप्ता लग्जरी लाइफ स्टाइल, महंगे पब व बार जाने की शौकीन थी। हर पार्टी का अलग-अलग ड्रेस कोड बना रखा था। इसी शौक ने उसकी मुलाकात अपने कातिल ऋषभ सिंह भदौरिया से कराई। रिया का इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट है। उसके 11 हजार से अधिक फाॅलोअर हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर बार व पब की पार्टियों की वीडियो पोस्ट करती थी। उसने मंगलवार को लग्जरी कार में बैठकर एक वीडियो बनाया। जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

इसके अलावा कई वीडियो में वह स्विमिंग पुल में नहाते हुए दिख रही है, तो किसी में हुक्के के धुएं का छल्ला बनाती हुई। ऑडी व बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों के अलावा स्टाइलिश युवकों के साथ के वीडियो भी हैं। इन वीडियो पर एक हजार से अधिक लाइक व कमेंट हैं।

बेलौस व बेबाक बातचीत से होती रही दोस्ती

रिया अक्सर रात में महंगे होटलों व बार में पार्टियों में जाती थी। जो भी दोस्ती का हाथ बढ़ाता। उससे बेबाक बातचीत करती थी। रिया के इसी व्यवहार के कारण ऋषभ से उसकी दोस्ती हुई थी।

दिल व दिमाग में उतार दी गोली

पुलिस की पूछताछ में ऋषभ ने बताया कि रिया ने कुछ दिनों से उसका दिल व दिमाग दोनों खराब कर दिया था। इसी कारण वह उससे दूरी बनाना चाहता था, लेकिन बृहस्पतिवार को उसकी हरकतों ने इतना तंग कर दिया कि उसकी हत्या का इरादा बना लिया। 

ऋषभ ने आगे पुलिस को बताया कि उसने ठान लिया था कि रिया के दिल व दिमाग में ही फायर करेगा। इसीलिए उसने एक गोली सिर में तो दूसरी सीने में मारी थी। दो गोलियों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई है। एक गोली सिर पर बाएं आंख के ऊपर लगी जो पिछले हिस्से को चीरती हुई निकल गई। दूसरी गोली बाएं सीने में ऊपर से नीचे की तरफ गई और फेफड़े के पार हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *