
शादी(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहते हैं शादी बराबरी में करनी चाहिए। पर, बेटी के अच्छे भविष्य की आस में माता-पिता बड़े घरों में बेटियों की शादी कर दे रहे हैं। खामियाजा बेटियों को भुगतना पड़ रहा है। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक ऐसा ही मामला पहुंचा। थाना सदर निवासी युवती की शादी को एक साल भी नहीं हुआ है। युवती का कहना है कि उसकी ससुराल में कदर ही नहीं है, वह नहीं रह पा रही है।