Ride camel and horse watch puppet show in Agra grand festival will last for two days

ऊंट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजमहल के पार्श्व में 25 और 26 फरवरी को यमुना किनारे ग्यारह सीढ़ी पार्क में दो दिन का उत्सव होगा। इसमें ऊंट और घोड़े की सवारी की जा सकेगी। पपेट शो भी मनोरंजन करेगा। उत्सव के लिए पार्क को पतंग थीम पर सजाया जाएगा। हर आगंतुक का स्वागत पगड़ी पहनाकर होगा। शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ आयोजन स्थल का जायजा लिया और तैयारियों को समय पर करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शनिवार सुबह तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को ताज के पार्श्व की सुंदर और आकर्षक छवि दिखे। इसके लिए पार्क में साफ-सफाई एवं घास को समतल कराने के निर्देश दिए। एप्रोच रोड को दुरुस्त करने, सड़क के दोनों ओर लगे मलबे के ढेर हटाने को कहा गया।

मंडलायुक्त ने बताया कि ग्यारह सीढ़ी पार्क में नीरी की गाइडलाइंस के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी के निर्देशन में 25-26 फरवरी को आयोजन होगा। यहां 4-4 ऊंट-घोड़े मौजूद रहेंगे जिसकी सवारी की जा सकेगी। उत्पादों-व्यंजनों की स्टालें लगेंगी। फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों का राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी आदि स्टाइल में पगड़ी बांधकर सभी का स्वागत किया जाएगा। कठपुतली शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी किया जाएगा। 

आकर्षक परिधानों में कलाकार भी सजधज कर आएंगे जिनके साथ लोग ताज पार्श्व में फोटोग्राफी कराकर खूबसूरत पलों को कैद कर सकेंगे। इस दौरान एडीए सचिव क्रांति शेखर, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, एडीए अधिशासी अभियंता सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *