Rinku Rajput arrested along with 20 who took out a procession with a huge crowd in Jhansi

आरोपी रिंकू राजपूत संग 20 साथी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लाव लश्कर संग झांसी-कानपुर हाईवे पर जुलूस निकालने वाले आरोपी रिंकू राजपूत को नवाबाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके बीस साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह गाड़ियां भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ लिखा पड़ी करके पुलिस उनको जेल भेज रही है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी रिंकू राजपूत के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसके बाद से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। आरोपी रिंकू शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। रिंकू राजपूत पिछले करीब एक साल से हत्या के प्रयास के मामले में जिला कारागार में बंद था। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने सैकड़ों गाड़ियों के साथ झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *