
Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी कानपुर राजमार्ग पर जेल से छूटने के बाद जुलूस संग काफिला निकालने के आरोप में पुलिस ने आरोपी रिंकू राजपूत समेत अन्य 50 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एरच निवासी रिंकू राजपूत जेल से छूटने के बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकला था।
इस वजह से झांसी-कानपुर राजमार्ग पर जाम लग गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपी रिंकू राजपूत समेत अन्य 50 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 समेत राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8 b के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।