Riot in Fatehpur Sikri Heavy stone pelting between two sides in four parts half a dozen injured

फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में देर शाम ग्राम सीकरी चार हिस्सा में युवकों के विवाद में दो पक्षों में पथराव हुआ व लाठी डंडे चले। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

पीड़ित पक्ष वाल्मीकि समाज के युवक ने बताया कि हमारे कुछ बच्चे शौच करने के लिए हिरन मीनार की समीप खेतों पर गए थे। दूसरे पक्ष के युवकों से विवाद व झगड़ा होने के बाद वह घर वापस आ गए। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से अचानक मारपीट व हमला कर दिया गया।

 देखते-देखते झगड़ा बढ़ गया और इसकी जद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। झगड़े में राजकुमार, ललित, कारण, मोना सहित कई के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया, पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। दूसरे पक्ष से अभी कोई थाने पर नहीं पहुंचा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *