अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Wed, 17 Dec 2025 06:41 PM IST

छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्टाफ ने परीक्षा के दौरान सुविधा शुल्क के नाम पर 6000 रुपये की मांग की। राशि जमा न करने पर छात्रों को परीक्षा प्रश्नपत्र आधा घंटा देरी से दिया जाता था और समय से पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं ले ली जाती थीं।


Long Shree College of Education exam centre cancelled

वीसी प्रो एनबी सिंह से शिकायत करते छात्र-छात्रा
– फोटो : विवि



विस्तार


राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा में आईटीएम कॉलेज के छात्रों से अवैध वसूली के आरोप में अलीगढ़ के लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन केंद्र को रद्द कर दिया है। अब आईटीएम कॉलेज के छात्रों की परीक्षा विवि कैंपस में होंगी।

Trending Videos

आईटीएम कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने विवि के कुलपति प्रो एनबी सिंह से शिकायत की। आरोप लगाया कि लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्टाफ ने परीक्षा के दौरान सुविधा शुल्क के नाम पर 6000 रुपये की मांग की। राशि जमा न करने पर छात्रों को परीक्षा प्रश्नपत्र आधा घंटा देरी से दिया जाता था और समय से पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं ले ली जाती थीं। छात्रों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। जिससे छात्रों और अभिभावकों में रोष है।

मामले की गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो एनबी सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन को निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा नकल मुक्त होंगी। किसी भी परीक्षा केंद्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी को परीक्षा केंद्र पर अवैध वसूली को लेकर शिकायत है तो वह बिना डरे विवि को बता सकता है। ऐसे मामलों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। लौंग श्री कॉलेज और आईटीएम कॉलेज के मामले को परीक्षा समिति में रखा जाएगा। मीडिया प्रभारी गगन प्रताप सिंह ने बताया कि अब इन छात्र–छात्राओं की परीक्षाएं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कराई जाएंगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *