
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन करते प्रतियोगी छात्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) गेट पर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में छात्र आयोग के गेट के सामने मुख्य सड़क पर बैठ गए हैं। इसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स बुला ली गई है। अभ्यर्थी परीक्षा को निरस्त कर फिर से परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं।
समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हजारों प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने डटे रहे। छात्र परीक्षा निरस्त करने और पुनर्परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं। आयोग के दो नंबर गेट के सामने हजारों छात्र सड़क पर बैठ गए हैं। इससे प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। लखनऊ जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
