अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 रविवार को 43 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। इसमें 18984 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को जिलाधिकारी डीएम मृदुल चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक, जीआईसीए, एलवीएम इंटर कॉलेज और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एंट्री प्वाॅइंट, क्लास रूप आदि देखा। परीक्षा में पर्याप्त प्रकाश और पंखे की व्यवस्था करने के अलावा वर्षा के मद्देनजर जरूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी कार्मिकों की ड्यूटी की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका अहम है। संवेदनशील होकर अपने कार्यों का निर्वहन करें। केंद्र पर बायोमेट्रिक के लिए उपलब्ध उपकरण की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एंट्री प्वाइंट पर ही महिला/पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी लिए जाने के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील रहें और कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी रखी जाए। प्रश्नपत्र सही समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। प्रश्नपत्रों की निकासी और उत्तर पुस्तिकाओं को ट्रेजरी में जमा करने के लिए एडीएम प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र से बाहर न जाए। जब तक सभी ओएमआर शीट जमा नहीं हो जाती है, उसके बाद ही अभ्यर्थियों को छोड़ा जाए।