Road accident in Fatehpur: Three people including two brothers were crushed by a vehicle, two died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली क्षेत्र के बाला का पुरवा मजरे उमरा गांव के सामने ट्रैक्टर की मरम्मत कर रहे दो भाईयों समेत तीन लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव को रात में मोर्चरी भेजा गया और घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इरादतपुर धर्मंगदपुर गांव निवासी रिंकू यादव (27), अपने भाई बड़े भाई जनेश उर्फ कज्जल यादव (35) और साथी हथगाम थाना क्षेत्र के बिछहर गांव निवासी शंकर रैदास (40) के साथ रविवार की रात को अपने ट्रैक्टर में गेहूं लादकर घर लौट रहा था। रिंकू यादव व शंकर साथ में गेहूं की कतराई आदि से जुड़ा काम करते हैं। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे बाला का पुरवा के पास अचानक ट्रैक्टर बंद हो गया तो रिंकू ने ट्रैक्टर को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। तीनों लोग सड़क की तरफ खड़े होकर मरम्मत में जुट गए।

इस दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। हादसे में रिंकू यादव और उसके साथी शंकर रैदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जनेश उर्फ कज्जल घायल हो गया। हादसे की खबर पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल जनेश को लेकर हरदो सीएचसी आए। जहां से उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे फतेहपुर के किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक रिंकू के चाचा सुमेर सिंह ने कोतवाली में हादसे की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर खागा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें