Road accident in kanpur dehat, two people died and three people injured

मृतक की फाइल फोटो व सुशील के घर के बाहर बैठे गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर देहात में गजनेर थाना के पास गुरुवार देर रात बाइक सवार पांच युवक पुलिया से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से हैलट रेफर किए गए हैं।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर निवासी इमरान (22), उसका भाई अमीन (20), गांव का छुट्टन (30), सलावतपुर निवासी छोटू (23) व सुशील (30) गुरुवार रात को गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हाउस में शादी समारोह में वेटर का काम करने गए थे। देर रात को एक बजे के करीब सभी एक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक में हेड लाइट न होने से डिपर के सहारे चल रहे थे। गजनेर थाना से 100 मीटर पहले बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इससे सभी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी गजनेर ले गई। वहां डॉक्टर सलिल सचान ने सुशील व छुट्टन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इमरान, आमिर व छोटू को जिला अस्पताल रेफर कर किया। अनहोनी पर परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ आलोक सिंह ने बताया कि शव मोर्चरी भेजे गए है। परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *